अभ्युदय योजना ( Abhyudaya Yojana ) क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराने के लिए अभ्युदय योजना ( Abhyudaya Yojana ) की शुरुआत की है।

आभ्युदय योजना ( Abhyudaya Yojana ) के तहत ऐसे सभी छात्रों को सिविल सेवा, नीट, जेईई मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है।

लेकिन अपनी आर्थिक स्थित ठीक ना होने के कारण कोंचिग नही कर पाते है। अभ्युदय योजना ( Abhyudaya Yojana ) के तहत छात्रों ऑनलाइन स्टडी मटैरियल के साथ ऑफलाइन कक्षाएँ भी लगाई जाएगी। और इस योजना यह खास बात है। कि इसमें जो लोग नौकरी पा चुके है।

वह लोग अपने अनुभव भी छात्रों को बताएगें । जिसमें हमारे बड़े-2 अधिकारी जैसे- जिलाधिकारी और कमिश्रनर साहब तक छात्रों के अपने अनुभव साक्षा करेगें।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ( Mukhyamantri Abhyudaya Yojana ) के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को आईएएस और पीसीएस अधिकारी गाइड करेंगे. इस योजना के क्लासेज का संचालन ऑनलाइन मोड में भी होगा.

इस स्कीम के तहत मंडल स्तर पर खुलनेवाले अभ्युदय कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा, नीट, जेईई की तैयारी बच्चों को कराई जाएगी. बाद में अभ्युदय योजना ( Abhyudaya Yojana ) के तहत जिला स्तर पर भी कोचिंग संस्थान खुलेंगे.

Abhyudaya Yojana Registration Important Date

Yojana NaamMukhyamantri Abhyuday Yojna ( मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना )
Registration Start Date10 February 2021
Registration Last DateNA
Coaching Class Start Date16 February 2021
Official WebsiteClick Here

Follow Me  Facebook Page 

Leave a Reply