नदियों का उद्गम स्थल | origin of river of india
Q.1: गंगा नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- गंगोत्री के पास गोमुख हिमानी से
Q.2: क्षिप्रा नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- काकरी बरडी नामक पहाड़ी से
Q.3 : झेलम नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- बेरी नाग (कश्मीर) के समीप शेषनाग झील
Q.4 : यमुना नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- बन्दर पूँछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित यमुनोत्री हिमानी
Q.5 : गण्डक नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- नेपाल
Q.6: कोसी नदी नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- गोसाई यान चोटी के उत्तर
Q.7 : नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- विन्ध्याचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमर कण्टक नामक स्थान से
Q.8: ब्रम्हपुत्र नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- तिब्बत में मानसरोवर झील से
Q.9: सतलज नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- मानसरोवर झील के समीप स्थित राकस ताल
Q.1 0 : सिन्धु नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- तिब्बत में मानसरोवर झील के पास सानोख्याबाब हिमनद से
Q.1 1 : गोदावरी नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- नासिक जिले (महाराष्ट्र) के दक्षिण-पश्चिम में 64 किमी दूर स्थित त्र्यंबक गाँव की एक पहाड़ी से
Q.12 : कावेरी नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- कर्नाटक के कुर्ग जिले में स्थित ब्रह्मगिरी पहाड़ी
Q.13 : हुगली नदी का उद्गम स्थान कहाँ है ?
Answer- यह गंगा की एक शाखा है जो धूलिया (पo बंगाल) के दक्षिण गंगा से अलग होती है
Also Read