Past  Continuous Tense Rules

Past Continuous Tense  की पहचान :- 

Past Continuous Tense  के वाक्यों की क्रिया में के अन्त में  रहा था, रही थे, रहे थे,  जैसे अन्य शब्दों का प्रयोग रहता है। और इस Tense  के वाक्यों में कार्य अधूरापन रहता है, जैसे भूतकाल में कोई काम हो रहा था लेकिन पूरा नहीं हुआ था ऐसा लगता है। जैसे काम अभी बाकी था ।

कुछ Sentensces की सहायता से हम इस Tense को समझते हैं

  1. पापा मंदिर जा रहे थे।
  2. कुश का भाई किताब खरीद रहा था ।
  3. आदित्य मुझे नहीं बुला रहा था ।
  4. हम क्रिकेट खेल रहे थे ।
  5. मैं केला खा रहा था ।
  6. यें लड़कियाँ गाना गा रही थी ।
  7. तुम क्या कर रहे थे ।

इन सभी वाक्यों में Past Continuous Tense  हैं।

Past Continuous  Tense  के अनुवाद के नियम –

Past Continuous Tense के तीन भाग होते हैं। जो निम्नलिखित हैं-

  1. Affirmative(Positive) Sentences
  2. Negative Sentences
  3. Interrogative Sentences

सबसे पहले हम 1.Affirmative (Positive) Sentences को बनाना सीखते हैं-

Rule-1- Tense को बनाने के लिए हमें उसके प्रारूप जानने की आवश्यकता हैं

  • वह बाजार जा रहा था ।
  • Subject + object + main verb

हिन्दी में पहले इस प्रारूप का पालन किया जाता हैं। अतः हम अंग्रेजी भाषा को जानते हैं-

  • He was going to market
  • Subject +Helping verb + main verb + object

Rule -2-  इसमें कर्ता (Subject)  I,He,She,It और एकवचन की संज्ञाओं (Singular Nouns) के साथ Was का प्रयोग होता है। तथा मुख्य क्रिया की First From के अन्त में ing  जोड़ा जाता है।

Rule-2-  के अनुसार कुछ Sentences को बनाना सीखते हैं

उपरोक्त सभी वाक्यों में Rule-2 का पालन किया गया है।

Rule-3- यदि कर्ता (Subject)  We,You,They  और बहुवचन की संज्ञाओं (Pural Nouns) के साथ Were का प्रयोग होता है। तथा मुख्य क्रिया  की First From के अन्त में ing का जोड़ा जाता है।

Rule-3 के अनुसार कुछ Sentences को बनाना सीखते है।

  1. Negative Sentences-

Rule-4- Tense को बनाने के लिए हमें उसके प्रारूप जानने की आवश्यकता हैं

हम अंग्रेजी भाषा के प्रारूप को जानते हैं-

  • I was not eating food.
  • Subject + was not/were not + main verb + object

जैसे-

  1. I was not eating food.
  2. She was not eating food.

Rule-5- Negative Sentences  में हमेशा नहीं के लिए Not का प्रयोग होता और Not हमेशा Helping verb के बाद में तथा was,were के बाद में आता है।

Rule-5 के अनुसार कुछ  Senteces को बनाना सीखते है।–

  1. Interrogative Sentences- इसके दो प्रकार के होते है-

Type-1- वह वाक्य जिनमें क्या शब्द आरम्भ में होता है। जैसे-

Type-2- वे वाक्य जिसमें प्रश्न सूचक शब्द (Question Words) क्या,क्यों,कब,कहाँ,कैसे जैसे आदि वाक्य के बीच में आते है। जैसे-

Interrogative Sentences के Type-1 वाक्यों के अनुवाद के नियम का Rule-

Rule-6- इन वाक्यों में कर्ता से पहले जैसे I,He,She,It और एकवचन की संज्ञाओं ( Singular Nouns ) के साथ was तथा You,we,They और बहुवचन की संज्ञाओं (Pural Nouns)  के पहले were आता है और हमेशा Main Verb के अन्त ing में आता है

Interrogative Sentences के Type-2  वाक्यों के अनुवाद के नियम का Rule-

Rule-7-  यदि प्रश्नवाचक में प्रश्नवाचक शब्द ( क्या,क्यों,कैसे,कब,कहाँ) का प्रयोग अगर वाक्य के बीच में हुआ तो इनके लिए क्या को what  क्यों को why कैसे को how कब और कहाँ को when का प्रयोग वाक्य में सर्वप्रथम किया जाए।

Also Read

Like My Facebook Page  Click Here

Leave a Reply