अलंकार (Alankar) से जुड़े अति महत्वपूर्ण प्रश्न (Questions) व उत्तर | alankar ke important Questions with Answers आप को नीचे दिये जा रहे है।
प्रश्न-1- कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय।
वा खाए बौराय जग या पाए बौराय।।
इस पंक्ति में कौन सा अंलकार हैं
उत्तर- यमक
प्रश्न-2- जहाँ बिना किसी कारण के कार्य का होना पाया जाए
वहाँ कौन-सा अलंकार होता है
उत्तर-विभावना
प्रश्न-3- जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है
वहाँ कौन-सा अलंकार होता है
उत्तर-सन्देह
प्रश्न-4- दिवसावसान का समय मेघमय
आसमान से उतर रही है
वह संध्या-सुन्दरी परी सी धीर-धीरे-धीरे।
इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है
उत्तर-मानवीकरण अंलकार
प्रश्न-5- तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं,
इस पंक्ति में कौन सा अंलकार है
उत्तर-यमक
प्रश्न-6- रहिमन जो गति दीप की,
कुल कपूत गति सोय बारे उजियारै लगै,
बढै आँधेरो होय।।
उत्तर- श्लेष
प्रश्न-7- संदेसनि मधुवन-कूप भरे
में कौन-सा अंलकार है
उत्तर-अतिशयोक्ति
प्रश्न-8- तरनि तनूजा तट तरुवर बहु छाए
में कौन सा अलंकार है
उत्तर-अनुप्रास
प्रश्न-9- पापी मनुज भी आज मुख से,
राम नाम निकालते
इस काव्य पंक्ति में अलंकार है
उत्तर- विरोधाभास
प्रश्न-10- खिली हुई हवा आई फिरकी सी आई चल गई
पंक्ति में अलंकार है-
उत्तर- उपमा
प्रश्न-11- उपमेय में उपमान का निषेध रहित आरोप हो
तो कौन सा अंलकार होता है
उत्तर- रूपक
प्रश्न-12- सुवरण को खोजत फिरत कवि व्यभिचारी चोर
पंक्ति में कौन सा अंलकार है
उत्तर- श्लेष
प्रश्न-13- सारंग लै सारंग चली कई सांरग की ओट
सारंग झीनो पाईकैं सारंग कई गई चोट
उक्त पद्य में कौन-सा अलंकार विद्यमान है।
उत्तर-यमक अलंकार
प्रश्न-14- बढ़त-बढ़त संपत्ति-सलिल,
मन सरोवर बढ़ जाइ,
घटत-घटत सुन फिरि घटे,
बरु समूल कुम्हिलाई।
उत्तर- रूपक
प्रश्न-15- नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है।
उत्तर- उल्लेख
प्रश्न-16-पूत कपूत तो क्यों धन संचय ।
पूत सपूत तो क्यों धन संचय।।
प्रस्तुत पंक्ति में कौन-सा अलंकार है।
उत्तर- लाटानुप्रास
प्रश्न-17- पानी विच मीन प्यासी मोहि सुनि सुनि आवै हासी ।
उत्तर- विशेषोक्ति
प्रश्न-18- जब किसी सामान्य बात का विशेष बात से तथा विशेष बात का सामान्य बात से सर्मथन किया जाए, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है ।
उत्तर- अर्थान्तरन्यास
प्रश्न-19- चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों से में कौन-सा अंलकार है ।
उत्तर- अनुप्रास अंलकार
प्रश्न-20- चरण कमल बन्दौ हरिराई में कौन-सा अलंकार है ।
उत्तर- रूपक अंलकार
प्रश्न-21- उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े ,
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ।
उत्तर- प्रतीप अंलकार
प्रश्न-22- अब अलि रही गुलाब में, अपत कटीली डार में कौन-सा अंलकार है ।
उत्तर- अन्योक्ति अंलकार
प्रश्न-23- कुन्द इन्दु सन देह, उमा रमन वरूण अमन,
उपरोक्त में कौन-सा अलंकार है ।
उत्तर- उपमा अंलकार
प्रश्न-24- कबिरा सोई पीर है, जे जाने पर पीएजे पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ।। उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
उत्तर- यमक
प्रश्न-25- पट-नीट मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सुतावंर
इस पक्ति में कौन-सा अलंकार है ।
उत्तर- उपमा अलंकार
प्रश्न-26- नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास इहि काल ।
अली कली ही सौं बिध्यौं, आगे कौन हवाल ।।
उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
उत्तर- अन्योक्ति
प्रश्न-27- ध्वनि-मयी कर के गिरि-कंदरा,
कलित-कानन के लिए निकुंज को ।।
उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
उत्तर- वृच्यानुप्रास अलंकार
Note- alankar ke important questions यह प्रश्न पुरानी परीक्षों में पुछे जा चुकें हैं कृपया सभी प्रश्नों को याद करें ।
Also Read
रस की परिभाषा और उसके प्रकार | विलोम शब्द | वर्णमाला प्रश्न व उत्तर | छंद के प्रश्न उत्तर | संज्ञा की परिभाषा | प्रत्यय के प्रश्न उत्तर | तत्सम व तद्भव के प्रश्न व उत्तर | संधि के महत्वपूर्ण प्रश्न व उत्तर | वाक्य के भेद व उनके प्रकार | अंलकार के प्रश्न व उत्तर | रस के अति महत्वपूर्ण प्रश्न व उत्तर | हिन्दी के अति महत्वपूर्ण प्रश्न व उत्तर | समास के प्रश्न व उत्तर | प्रमुख रचना और उनके लेखक के नाम
Follow Me Facebook Page